Sunday, January 26, 2025
HomeदेशParliament update:तीन तलाक मुदे पर होगी चर्चा ..हंगामे का अंदेशा

Parliament update:तीन तलाक मुदे पर होगी चर्चा ..हंगामे का अंदेशा

दिल्ली : संसद का सत्र सरकार के लिए आज बेहद महत्वपूर्ण है। लोकसभा में थोड़ी देर में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने सांसदों को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। सरकार की सहयोगी जेडीयू भी बिल के खिलाफ खड़ी हो गई है। मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद सत्र के पहले ही दिन इस विधेयक का मसौदा पेश किया था। चर्चा के बाद बिल को पारित किए जाने की संभावना है।

Most Popular