रेणुका गौतम
कुल्लू: वन मंत्री ने मनाली से रोहतांग तक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र का मुआयना किया । इस दौरान वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि मनाली और रोहतांग के मध्य पड़ने वाले गुलाबा स्टेशन में 14 लाख की लागत से निर्मित की जा रही पार्किंग इसी महीने बनकर तैयार हो जाएगी। इस पार्किंग में 110 वाहनों को पार्क करने की सुविधा रहेगी। उन्होंने बुधवार को पर्यटन की संभावनाओं और बेहतरीन सुविधाओं के भविष्य में निर्माण हेतु मनाली से रोहतांग तक का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि जब रोहतांग दर्रा पूरी तरह बर्फ के आगोश में होता है , तो उस समय गुलाबा सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। गुलाबा से आगे रोहतांग तक बर्फ हटाने के कार्य में समय लग जाता है। तो ऐसे में गुलाबा में सैलानियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है और इस क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
वन मंत्री ने गुलाबा के समीप नेचर पार्क के शिलान्यास स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने यहां पौधरोपण कार्य का भी जायजा लिया और वन विभाग के अधिकारियोंको इस क्षेत्र में और अधिक पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुलाबा से रोहतांग तक के क्षेत्र में पर्यटकों के लिए अनेक आकर्षक स्थल विकसित किए जाएंगे। जहां पर पौधरोपण की संभावना होगी, सभी जगहों पर इसी वर्ष पौधरोपण करके क्षेत्र की खूबसूरती में चार चाँद लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणाम नज़र आएंगे। विकास की अनेक गतिविधियां क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत अनेक सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य ज़ोरों पर है।
इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, पार्षद मनोज लारजे, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, उपायध्यक्ष मुकेश के अलावा विभिन्न विभागाधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Now