Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूअवैध रेहड़ियों के कब्जे में रिवर राफ्टिंग प्वाइंट का पार्किंग क्षेत्र

अवैध रेहड़ियों के कब्जे में रिवर राफ्टिंग प्वाइंट का पार्किंग क्षेत्र

रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन ने मामले को लेकर डीसी को सौंपा पत्र

रेणुका गौतम, कुल्लू :  जिला में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो चुकी है और काफी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं साथ ही वहां पर विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियों खासकर रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं।

लेकिन रामशिला में रिवर राफ्टिंग प्वाइंट के साथ सैलानियों के वाहन पर करने की जगह पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा हो गया है जिससे कि सैलानियों के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग के सदस्यों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सैलानियों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल के बजाय सड़कों के आसपास खड़े करने पड़ रहे हैं जिससे कि थोड़ा बहुत अव्यवस्था का माहौल देखने को मिल रहा है। 

   गौरतलब है कि यहां पर वन विभाग द्वारा भूमि पार्किंग के लिए चयनित की गई थी, लेकिन अब अवैध रूप से रेहड़ी  वाले कब्जा कर बैठें  हैं। इसी मामले को लेकर रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन ने उपायुक्त कुल्लू को एक शिकायत पत्र सोंपा और जिला प्रशासन से मांग रखी है कि यहां से अवैध रूप से रेहड़ी वालों को हटाया जाए। बबेली रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगरूप नेगी का कहना है कि यहां पर वन विभाग द्वारा रिवर राफ्टिंग के लिए पार्किंग हेतु दी गई है ताकि पर्यटक यहां पर अपने वाहन पार्क कर सकें। लेकिन कुछ समय से यहां पर रेहड़ी वालों द्वारा कब्जा करने के चलते सैलानियों को पार्किंग सड़क के किनारे करनी पड़ रही है।

   अध्यक्ष जगरूप नेगी ने बताया कि हालांकि यहां पर जिला प्रशासन व पंचायत के द्वारा रेहड़ी वालों के लिए अलग से भूमि दी गई है और लेकिन फिर भी कुछ लोग अवैध रूप से भी खो-खो का निर्माण कर रहे हैं और पर्यटकों से भी खाने पीने की वस्तुओं के निर्धारित से अधिक मूल्य वसूल रहे हैं।

      रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगरूप लेगी ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से आग्रह किया कि यहां पर अवैध रूप से बसे हुए रेहड़ी वालों को हटाया जाए ताकि पर्यटकों सहित रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन को वाहनों की पार्किंग के लिए जगह मिल सके। वही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और पार्किंग के लिए दी गई भूमि से अवैध रेहड़ीवालों को जल्द हटाया जाएगा।

पार्किंग स्थल पर अवैध कब्जाधारी रेहडीवाले

Most Popular