Thursday, November 7, 2024
Homeहमीरपुरअक्तूबर में पेपर लेकिन एक भी पीरियड न लगा

अक्तूबर में पेपर लेकिन एक भी पीरियड न लगा

रजनीश शर्मा

  • विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से मिल संस्कृत कालेज चकमोह के विद्यार्थियों ने सुनाया दुखड़ा
    हमीरपुर : संस्कृत महाविद्यालय चकमोह की विभिन्न समस्याओं को लेकर कालेज के छात्रों ने बडसर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से भेंट की ।विधायक को अवगत करवाया गया कि 2017-18 में साहित्य विषय के दो तथा 2018-19 में वेद विषय के एक प्राध्यापक की सेवनिवृत्ति हो चुकी है। इन तीन पदों को अभी तक नहीं भरा गया है । विधायक को बताया गया की अक्टूबर मास में सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही है लेकिन साहित्य विषय में अभी तक एक भी क्लास नहीं लग पाई है। कालेज छात्र छात्रायों ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से आग्रह किया है कि वह उनके भविष्य को देखते हुए इस बारे ज़रूरी क़दम उठायें। विद्यार्थियों का कहना है कि वह गत दो वर्ष से खाली पदों को भरने की माँग प्रशासन से कर रहे हैं किंतु केवल आश्वासन ही मिले । संस्कृत कालेज के विद्यार्थियों ने यह भी माँग की कि होस्टल के दस कनाल ज़मीन उपलब्ध होने के बावजूद अब तक होस्टल नहीं बनाया गया है।
    इस बारे में बडसर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि श्रीविश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह के विद्यार्थी विभिन्न माँगों को लेकर उनसे मिले थे । उन्होंने बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एस॰डी॰एम॰ बडसर को विद्यार्थियों की समस्याओं को शीघ्र हल करने के आदेश दिए हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए हैं।

Most Popular