Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedसिद्धू मूसेवाला के परिवार को केंद्र सरकार ही दे सकती है इंसांफ,मोदी...

सिद्धू मूसेवाला के परिवार को केंद्र सरकार ही दे सकती है इंसांफ,मोदी शाह करें हस्तक्षेप : शांडिल्य

.करोड़ों लोग सिद्धू मुसेवाला की हत्या से आहत, हत्यारों को पाकिस्तान व खालिस्तान आतंकियों का समर्थन

. खालिस्तानियों के खिलाफ जल्द पंजाब सरकार ने बड़ा फैंसला ना लिया तो करेंगे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

अम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर कहा कि पंजाब सरकार मानसा के विश्व विख्यात गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को इंसांफ नही दे सकती इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह को केंद्रीय जांच एजेंसियों से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच करवानी चाहिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे पाकिस्तानी व खालिस्तानी आतंकवादी संगठनो का हाथ लगता है । शांडिल्य ने पत्र में कहा सिद्धू मूसेवाला के साथ पंजाब ही नही बल्कि देश-विदेश से करोड़ों लोग जुड़े हुए थे और इस वक्त पूरा देश इस बात को मानता है कि केंद्र सरकार ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का दूध का दूध और पानी का पानी कर इंसांफ दिलवा सकती है ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पंजाब सरकार सचेत रहें और सिद्धू मूसेवाला हत्या पंजाब में पुनः आतंकवाद की वापसी है और पंजाब में आतंकवाद लाने की साजिश हैपाकिस्तान की आईएसआई ,पाक आतंकी संगठन व पंजाब के कट्टरपंथी संगठन रच रहे है । उन्होंने कहा पंजाब में बब्बर खालसा,भिंडरावाला टाइगर फोर्स में आतंकी पंजाब की सड़कों को पुनः लाल करना चाहते है और अगर समय रहते पंजाब की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ना लिया तो पंजाब में आतंकवाद कोरोना को बीमारी से भी तेज फैलेगा ।।उन्होंने कहा इस वक्त पंजाब की सुरक्षा को लेकर बजाय राजनीति करने के स्वयं आगे आकर केंद्र से सुरक्षा की गुहार लगाएं । उन्होंने कहा यह तो सिद्धू मूसेवाला है पंजाब में तो प्रधानमंत्री मोदी को भी मारने की साजिश रची गयी थी । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को यह कभी नही भूलना चाहिए कि यह वहीं पंजाब है जहां सिविल सचिवालय में बब्बर खालसा के आतंकियों ने बेअंत सिंह को मुख्यमंत्री होते हुए मानव बम बनकर उड़ा दिया था । शांडिल्य ने भगवंत मान से कहा कि वह बब्बर खालसा की इस साजिश को भी न भूले जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी ।

शांडिल्य ने कहा उनका फ्रंट किसी कीमत पर भी पंजाब में ना आतंकवाद आने देगा,ना भिंडरावाला का साहित्य बिकने देगा आए न बब्बर खालसा के आतंकियों को रिहा होने देगा । अगर पंजाब सरकार ने जल्द ही खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ सख्त फैंसले न लिए और 6 जून को जो पंजाब पुलिस की मौजूदगी में खलिस्तान बनकर रहेगा इसके नारे लगे और आजादी मांगी । यदि उन तमाम आरोपियों को गिरफ्तार न तो पंजाब हरियाणा का रूख एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया करेगी ।

Most Popular