Saturday, April 19, 2025
Homeहमीरपुर22 नवंबर को 25 हजार अभ्यर्थी देंगे सेट का एग्जाम,16 केंद्रों में...

22 नवंबर को 25 हजार अभ्यर्थी देंगे सेट का एग्जाम,16 केंद्रों में होगी परीक्षा

हमीरपुर 

विवि और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 22 नवंबर को होगा। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 22 नवंबर को प्रदेश के 16 केंद्रों में यह परीक्षा ली जाएगी। 22 विषयों की इस परीक्षा का शेड्यूल आयोग ने जारी कर दिया है। सुबह और दोपहर को दो सत्र में परीक्षा होगी। कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एसओपी में यह परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग के पास 25691 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने रोल नंबर और एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अप लोड कर दिए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि अब परीक्षा केंद्रों में कोई भी बदलाव नहीं होगा। स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट सेट 22 नवंबर को होगा। परीक्षा का पहला पेपर सुबह 10:30 से 11:30 और दूसरा पेपर दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक होगा। आयोग ने शिमला, सुन्नी, धामी, सोलन, मंडी, सुंदरनगर, बल्ह, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और चंबा में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अभ्यर्थियों को बैठाया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। सैनिटाइजर और साबुन की केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। अगर परीक्षा में शामिल होने वाला कोई अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव निकलता है संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो ऐसे अभ्यर्थी की परीक्षा लेने के लिए अलग से बंदोबस्त किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

Most Popular