Thursday, November 21, 2024
Homeबिलासपुरअब रोजाना कक्षाओं में जाकर बच्चों की काउंसलिंग करेंगे स्कूल के मुखिया

अब रोजाना कक्षाओं में जाकर बच्चों की काउंसलिंग करेंगे स्कूल के मुखिया

बिलासपुर : जिला बिलासपुर में सभी स्कूल मुखिया रोजाना पांच मिनट कक्षाओं में जाकर बच्चों की काउंसलिंग करेंगे। ताकि लंबे समय के बाद स्कूलों में लौटे बच्चों में परीक्षाओं को लेकर कोई दबाव न रहे और उन्हें इसकी वजह से कोई नुकसान न हो। हालांकि, इस बारे में विभागीय निर्देश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन बिलासपुर के शिक्षा उप निदेशक राजकुमार शर्मा ने अपने स्तर पर स्कूल मुखियों से इस बारे में आग्रह किया है। शिक्षा उप निदेशक का कहना है कि काफी समय के बाद बच्चे अब स्कूलों में आने लगे हैं और इस समय बच्चों का साइक्लोजिकल लेवल थोड़ा अलग है। बच्चे पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन या दबाव में न आएं, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। क्योंकि, अब परीक्षाओं के लिए बहुत कम समय रह गया है, इसलिए जिला के प्रत्येक स्कूल मुखिया से रोजाना पांच मिनट कक्षाओं में जाकर काउंसलिंग करने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि जिला भर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को निपटाने के लिए समीक्षा सभाएं आयोजित की जा रही हैं। जिनमें स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक शिरकत कर रहे हैं। इसी दौरान शिक्षा उप निदेशक द्वारा स्कूल मुखियों को इस बारे में कहा जा रहा है।

Most Popular