हमीरपुर : हमीरपुर के भोटा के पास मंडी राजमार्ग पर अघार में निजी बस और टैपू की भिंडत हो गई। जोरदार टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया और बस मेंबैठे 17 सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को भोटा सामुदायिक केन्द्र में उपचार के लिए लाया गया है। हालांकि सभी सवारियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस एचपी 69 ए 8121 हमीरपुर से जाहू जा रही थी तो तेज रफतार से आ रहे टैंपू ने टक्कर मार दी और जोरदार टक्कर के लगने से बस में सवार यात्रियों को चोंटे आई है। ज्यादातर यात्रियों को सिर और हाथों में चोटें लगी है। दोनों वाहनों की बीच सडक पर टक्कर होने से काफी देर के लिए यातायात भी बाधित रहा है। बाद में पुलिस के मौके पर पहुंचने पर यातायात को बहाल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Now