Saturday, September 13, 2025
Homeसिरमौरकोरोना काल में नाहन डिपो को हुआ साढे आठ करोड़ रुपए का...

कोरोना काल में नाहन डिपो को हुआ साढे आठ करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

नाहन लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवा बंद होने के कारण अकेले एचआरटीसी नाहन डिपो को 159 रूटों से  प्रतिदिन चार लाख के हिसाब से करीब साढे आठ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। पिछले 7 महीनों में कोरोना महामारी के चलते जहां देश को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है वहीं एचआरटीसी के नाहन डिपो को भी करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। एचआरटीसी के नाहन डिपो के पास कुल 159 छोटे बड़े रूट हैं। इन रूटों से डिपो को रोजाना करीब चार लाख की आमदनी होती थी परंतु लॉक डाउन के कारण सभी रूट बंद होने के कारण एचआरटीसी के नाहन डिपो को करीब साढे आठ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। एचआरटीसी को ज्यादा नुकसान इंटर स्टेट रूट बंद होने के कारण हुआ है। एचआरटीसी नाहन डिपो के पास कुल 26 इंटरेस्ट रेट रूट है। एचआरटीसी नाहन के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि डिपो के कुल 159 रूटों में से करीब 120 रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो चुकी है जबकि 39 रूट अभी भी बंद पड़े हैं। उन्होंने बताया कि नाहन डिपो के पास 26 इंटर स्टेट लॉन्ग रूट है जिनमें से सरकार के आदेशों के मुताबिक केवल 6 रूटों पर ही एचआरटीसी की बसें चल पाई है जबकि बाकी के 20 रूट अभी भी बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की नाइट सर्विस चलाने को लेकर सरकार मंथन कर रही है। यदि सरकार के आदेश होंगे तो सोमवार से नाइट सर्विस चलाने की भी तैयारी की जा रही है।

Most Popular