
सोलन : प्रदेश सरकार ने वीरवार को हिमाचल शिक्षा विकास धर्मार्थ संस्था के साथ स्कूल खोलने को लेकर एमओयू साइन किया। ह स्कूल जिला सोलन 2 एकड़ भूमि पर खोला जाएगा, जिसमें गरीब व मेधावी बच्चों के लिए 50 फीसदी का कोटा रखा जायगा।
वीरवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने एमओयू साइन किया जबकि संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष कैप्टन एजे सिंह ने एमओयू पर साइन किया। यह निवेश इन्वेस्टर मीट के तहत किया गया है। संस्था 19 करोड रुपए की लागत से 2 एकड़ भूमि पर स्कूल को शुरू करेंगें ।

