कुल्लू : अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा उत्सव के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने या किसी दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इन प्रबंधों को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद ने सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इसके साथ जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव से पहले ढालपुर में मेला स्थल पर एक माॅक ड्रिल की जाएगी, जिसमें बचाव व राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा तथा आपात स्थिति से निपटने के प्रबंधों का आकलन किया जाएगा। इस माॅक ड्रिल में होमगाड्र्स और अग्निशमन कर्मचारियों के अलावा पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस वालंटियर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
एडीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव एक बहुत बड़ा आयोजन है और इस दौरान कुल्लू शहर मंे भारी भीड़ रहती है। इतने बड़े आयोजन में किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए दशहरा उत्सव से एक-दो दिन पहले ढालपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से माॅक ड्रिल करवाकर सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए दशहरा उत्सव से एक दिन पहले यानि 7 अक्तूबर को सुबह 7 बजे मिनी मैराथन भी आयोजित की जाएगी। मिनी मैराथन के विजेताओं को नकद ईनाम दिए जाएंगे।
एडीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेशव्यापी जागरूकता कार्यक्रम समर्थ-2019 के तहत कुल्लू जिला में 15 से 30 अक्तूबर तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। सभी विभागों और संस्थानों में भी अग्निशमन व अन्य प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। 2 अक्तूबर को ग्राम सभाओं में भी आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक प्रशांत सिंह ने समर्थ के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस मौके पर एएसपी राजकुमार चंदेल, कमांडेंट होमगार्ड निश्चिंत सिंह नेगी, जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा उत्सव के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने या किसी दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इन प्रबंधों को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद ने सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इसके साथ जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव से पहले ढालपुर में मेला स्थल पर एक माॅक ड्रिल की जाएगी, जिसमें बचाव व राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा तथा आपात स्थिति से निपटने के प्रबंधों का आकलन किया जाएगा। इस माॅक ड्रिल में होमगाड्र्स और अग्निशमन कर्मचारियों के अलावा पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस वालंटियर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
एडीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव एक बहुत बड़ा आयोजन है और इस दौरान कुल्लू शहर मंे भारी भीड़ रहती है। इतने बड़े आयोजन में किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए दशहरा उत्सव से एक-दो दिन पहले ढालपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से माॅक ड्रिल करवाकर सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए दशहरा उत्सव से एक दिन पहले यानि 7 अक्तूबर को सुबह 7 बजे मिनी मैराथन भी आयोजित की जाएगी। मिनी मैराथन के विजेताओं को नकद ईनाम दिए जाएंगे।
एडीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेशव्यापी जागरूकता कार्यक्रम समर्थ-2019 के तहत कुल्लू जिला में 15 से 30 अक्तूबर तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। सभी विभागों और संस्थानों में भी अग्निशमन व अन्य प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। 2 अक्तूबर को ग्राम सभाओं में भी आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक प्रशांत सिंह ने समर्थ के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस मौके पर एएसपी राजकुमार चंदेल, कमांडेंट होमगार्ड निश्चिंत सिंह नेगी, जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।