जोगिंदरनगर : करियर पाथ अकादमी जोगिन्दर नगर द्वारा आयोजित 5वे स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । जिसमें मोनिका प्रथम स्थान पर गौरव ठाकुर द्वितीय स्थान पर और ईशा ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। अकादमी के निर्देशक ने इन विद्यार्थियों को नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया और इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अकादमी की तरफ प्रथम 3 विद्यार्थियों के अलावा अन्य टॉप 10 विद्यार्थियों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा में 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया था ।
उन्होंने बताया कि करियर पाथ अकादमी पिछले 4 वर्षो से प्रतियोगी परिक्षाओ में बेहतरीन कार्य कर रही है और बेहतरीन परीक्षा परिणाम देती आ रही है और आगे भी अद्भुत परिणाम देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी । उन्होंने बताया की 25 अगस्त से पटवारी की परीक्षा के लिए एक विशेष बैच शुरू किया जा रहा है जो भी विद्यार्थी पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है वो इस विशेष बैच में दाखिला ले सकते हैं ।