Saturday, January 3, 2026
Homeमंडी15 दिन बाद मिला लापता रोहित का शव

15 दिन बाद मिला लापता रोहित का शव

*** सुंदरनगर अपने घर से 100 मीटर की दुरी पर झील में मिला रोहित का शव

मंडी: 15 दिन पहले मणिकर्ण में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में कार वह जाने से दो लोग पानी में वह गए थे जिनमे से एक को उसी दिन रेस्क्यू कर लेकिन एक युवक लापता हो गया था जिसकी तलाश की जिसके बाबजूद इस युवक का कोई पता नहीं चल पाया आज अपने घर सुंदरनगर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित झील में उसका शव बरामद हुआ है बता दे की मणिकर्ण के पास चोज गांव से लापता हुआ था सुंदरनगर का रोहित

Most Popular