Sunday, July 13, 2025
Homeमंडीमंडी चरस के खेप के साथ युवक गिरफ्तार

मंडी चरस के खेप के साथ युवक गिरफ्तार

मंडी : मंडी के पधर में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल (एसएनसीसी) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैहनवाल सड़क किनारे एक किराये के कमरे में दबिश देकर चरस की खेप संग युवक को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार आरोपित के कब्जे से 528 ग्राम चरस बरामद की गई है। युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करने के लिए पुलिस थाना सदर को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम को एसएनसीसी के एसआई राम लाल को गुप्त सूचना मिली कि मंडी शहर के समीप कैहनवाल सड़क पर किराये के कमरे से एक व्यक्ति नशे का काला कारोबार चला रहा है। जिस पर एसआइ राम लाल ने अपनी टीम के साथ उक्त किराये के कमरे में दबिश दी तो मौके से आरोपित के कब्जे से 528 ग्राम चरस, वेइंग स्केल व साढ़े 17 हजार नकदी बरामद हुई है।

Most Popular