Saturday, December 21, 2024
Homeकुल्लूमनाली जीप और कार की टक्कर में एक की मौत ..घटना...

मनाली जीप और कार की टक्कर में एक की मौत ..घटना का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

कुल्लू : कुल्लू-मनाली NH पर 18 मील के पास जीप और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण सिंह उम्र 36 साल गांव ड्डू पोस्ट ऑफिस डरोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक मनाली से पर्यटन वाहन एचपी 01के 6102 सैलानियों को लेकर कुल्लू की ओर जा रहा था, इस दौरान कुल्लू से मनाली आ रहे नेशनल हाईवे मेकैनिक विंग के बोलेरो कैंपर वाहन एचपी 66-6815 के साथ टक्‍कर हो गई।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑल्टो कार के घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। आल्टो कार में सवार सैलानी 31 वर्षीय नवनीत शर्मा व 25 वर्षीय वंदना निवासी पालमपुर भी घायल हुए हैं।

डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, दोनों वाहनों की गति अधिक होने के कारण हादसा काफी भयानक था।

Most Popular