Thursday, October 10, 2024
Homeदेशचुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी लोक सभा विजेताओं की सूची

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी लोक सभा विजेताओं की सूची

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने आज 17वीं लोकसभा के आम चुनाव के पश्‍चात लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सदस्‍यों के नाम से युक्‍त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्‍ट्रपति को सौंपी।

उनके साथ चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ राष्‍ट्रपति से भेंट की।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने 17वीं लोकसभा के आम चुनाव के पश्‍चात लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सदस्‍यों के नाम से युक्‍त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्‍ट्रपति को सौंपी।

आम चुनावों के सफल समापन और राष्‍ट्रपति से भेंट के पश्‍चात, तीनों चुनाव आयुक्‍तों और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने राजघाट जाकर राष्‍ट्रपति को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद की कामना की। 

लिस्ट देखने के लिए निचे क्लिक करें

https://tazakhabar.ammtech.in/wp-content/uploads/2019/05/Due-Constitution-17th-Lok-Sabha.pdf

Most Popular