Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूलला मेमे फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में उमड़ी युवाओं की भीड़

लला मेमे फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में उमड़ी युवाओं की भीड़

रेणुका गौतम
लाहौल के ओमप्रकाश ने किया देहदान
कुल्लू : 15 को भुंतर में मनाई जाएगी लला मेमे की पुण्यतिथि
जिला लाहौल स्पीति के धार्मिक गुरु स्व लला मेमे की याद में बनाये गए फाउंडेशन द्वारा कुल्लू के देवसदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में रक्तदान करने के लिए सैंकड़ो युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और युवाओं ने रक्तदान कर सामाजिक कार्यो में अपनी भूमिका निभाने की भी प्रेरणा ली। वही, इस कार्यक्रम के दौरान लाहौल के रहने वाले ओमप्रकाश ने भी देहदान करने का संकल्प लिया और युवाओ से भी आग्रह किया कि वे भी रक्तदान व देहदान जैसे पुण्य कार्यो में अपना सहयोग दे। ताकि समाज मे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि हर साल धार्मिक गुरु लला मेमे की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और 9 सालों से इस शिविर में सैंकड़ों युवा भाग लेते है। वही, 15 फरवरी को भुंतर के जनजातीय भवन में लला मेमे की पुण्यतिथि का भी आयोजन किया जाता है और प्रदेश के शिमला सहित चंडीगढ़ में भी फाउंडेशन से जुड़े लोग रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में आईटीआई शमशी, थलौट व कुल्लू, एसएसबी, आईटीबीपी, बीआरओ, संस्कृत कालेज, कुल्लू व हरिपुर कालेज, टैक्सी यूनियन, कुल्लू के सामाजिक संगठन, एचआरटीसी, ऑटो यूनियन तथा कुल्लू के आसपास के महिला मंडल शामिल रहे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं को मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है।

Most Popular