Monday, August 18, 2025
Homeसोलनचायल : झाजा घेंटी में तेंदुए का बाईक सवार पर हमला

चायल : झाजा घेंटी में तेंदुए का बाईक सवार पर हमला

चायल घाटी में तेंदुए का आतंक बड़ा

चायल : उपमंडल की चायल घाटी के तहत आने वाले झाजा घेंटी क्षेत्र में वीरवार रात को बाईक सवार पर तेंदुए ने हमला किया इससे बाईक सवार संतुलन खोकर सड़क से बाहर झाड़ियों में जा गिरा और घायल हो गया । खुश किस्मत से उसी समय एक गाड़ी घटना के तुरंत बाद वहां पहुंची और बाईक सवार पर तेंदूआ अगला प्रहार नहीं कर सका ।
घटना वीरवार रात उस समय समय हुई जब रितिक ठाकुर नाम का एक युवक विवाह समारोह के बाद झाजा से मझाई गांव की तरफ जा रहा था । करीब रात नौ बजे जब वह घेंटी गांव के समीप पहुंचा तो एक तेंदुआ ने उस पर जोरदार तरीके से हमला करने के लिए बाईक की तरफ आया। इससे बाईक सवार संतुलन खोकर बाईक सहित सड़क से बाहर झाड़ियों के बीच जा गिरा । इससे पहले कि तेंदुआ उस पर और प्रहार करता खुशकिस्मत से शादी से ही आ रही एक कार वहां पहुंची और उसे बचा लिया ।
काबिले जिक्र है कि चायल घाटी की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पिछले कई महीनों से तेंदुए के आतंक के समाचार प्राप्त हो रहे है । इसके कारण लोगों को अपनी दिनचर्या के लिए आवाजाही करने में समस्या आ रही है । कई जगह अपने गांवों को आवाजाही करने वाले लोगों पर तेंदुए हमला कर चुके है ।
कल की घेंटी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है । यहां के लोग वन विभाग और सरकार से मांग करते रहे हैं कि तेंदुआ का आतंक है और उन्हें पकड़कर दूसरी जगह ले जाया जाए । इसका किसी पर असर नहीं हुआ और अब तेंदुआ लोगों को निशाना बनाने लगे हैं ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी चायल अनिल ठाकुर ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी व्यक्ति या उनके स्टॉफ के माध्यम से कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है । उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को ऐसी घटना यदि हुई हैं तो उसकी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि रात को कोई अकेला न चले ।इसके लिए उन्होंने पंचायत में मुनादी करवाने के लिए पंचायतों को आग्रह किया है ।

Most Popular