रेणुका गौतम
कुल्लू : आम लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं और अन्य कानूनी जानकारियां प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव आयोजन स्थल पर विशेष अभियान चलाया है। प्राधिकरण ने इसके लिए प्रदर्शनी मैदान में एक विशेष स्टाॅल स्थापित किया है। इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य और प्राधिकरण के सचिव अनिल शर्मा के निर्देशानुसार जिला भर से आए देवी-देवताओं के शिविरों में जाकर भी लोगों को कानूनी जानकारियां दी जा रही हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा और एमएस गुलेरिया ने बिजली महादेव के शिविर में जाकर आम लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत करवाया।
Trending Now