Tuesday, July 1, 2025
Homeकुल्लूहरियाली से सराबोर हो लाहुल-स्पीति .. नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर

हरियाली से सराबोर हो लाहुल-स्पीति .. नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर

रेणुका गौतम

कुल्लू : “जाहिर सी बात है कि रोहतांग टनल बनने के बाद अब लाहुल स्पीति में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ेगी। जिसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ना तय है। बड़े स्तर पर पौधारोपण ही इस नुकसान से बचा सकता है “, यह कहना है नन्हीं पर्यावरणविद एवं नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर का। पर्यावरण की रक्षा हेतु कल्पना ने रोहतांग टनल खुलने के बाद से ही लाहुल घाटी के लोगों को जागरूक करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसी के चलते कल्पना ने लाहुल के मुलिंग जंगल में पौधारोपण भी किया और गांव-गांव जाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूक भी किया। कल्पना ने मीडिया को बताया कि हमें देश के ताज यानी हिमालय की रक्षा वृक्षारोपण से ही करनी होगी ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके। इसके लिए घाटी के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है जो बीना जागरूकता के संभव नहीं है । इस दौरान केलांग पहुंचने पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने कल्पना के कार्यों की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कल्पना ठाकुर के पर्यावरण के प्रति लगाव को सराहा और उम्मीद की है कि सभी लोग भी इस नन्ही पर्यावरण प्रेमी से प्रेरित होकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाएंगे।

Most Popular