Wednesday, August 27, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर में चिट्टा के साथ महिला गिरफ्तार...जबकि युवक अभी भी फरार

बिलासपुर में चिट्टा के साथ महिला गिरफ्तार…जबकि युवक अभी भी फरार

जिला बिलासपुर के घुमारवीं के बाड़ी मझेडवा में एसआईयुटीम ने आज एक महिला व लड़के से चिट्टा ,अफीम व नशीली दवा पकड़ी है । इस टीम में संजीव पुंडीर और उनकी टीम में एच एच सी किशोर कुमार राकेश कुमार ,थाना घुमारवीं से अनिता कुमारी थे।

जानकारी के अनुसार जब बरठी की तरफ जा रहे थे तो उन्हें एक लड़के और महिला के ऊपर शक हुआ। यह सड़क से कुछ दूरी पर जंगल में बैठे हुए थे। शक के आधार पर जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो इनसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए। इनसे 3.67 ग्राम हीरोइन और 3.52 ग्राम अफीम इसके साथ नशे की 11 गोलियां बरामद की ओर नगदी 2900 पकड़ा गया।

महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और लड़के की तलाश जारी है। लड़का मौके पर से भाग गया था । पुलिस ने मादक पदार्थों की विभन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Most Popular