Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस ने ठग तांत्रिक व उसकी सहयोगी को किया गाजियाबाद से...

कुल्लू पुलिस ने ठग तांत्रिक व उसकी सहयोगी को किया गाजियाबाद से गिरफ्तार

गिरफ्तार ठग तांत्रिक आरोपियों के साथ कुल्लू पुलिस की टीम

  रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला पुलिस द्वारा गत दिनों  क्षेत्र में ठगी करने वाले तांत्रिक और उसकी सहयोगी को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से दबोचा गया है। मामला कुछ इस तरह है कि गत 17-12-2022 को रायसन निवासी आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई  कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गये हुए थे तो उनकी गैर हाजरी में उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पूजा करवाई। तान्त्रिक व उसकी सहयोगी शिकायतकर्ता के घर में पूजा पाठ के बहाने ठगी करके घर में रखे सारे जेबरात व नकदी को लेकर भाग गये। 

        शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया गया और जिला कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया।  जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने स्वयं किया। शिकायतकर्ता और उसके परिवार को तान्त्रिक व उसकी सहयोगी के एक मोबाईल फोन के अलावा कुछ भी मालूम न था। और दोनों ने ही अपने फोन भी बंद कर रखे थे।

      जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया था। अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाने व आरोपियों का पता लगाने के लिए साईबर सैल कुल्लू के आरक्षी विकास ने तकनीकि सहायता प्रदान की । तकनीकि अन्वेषण से तान्त्रिक व उसके सहयोगी के असली नाम व पता मालूम हुए और उप-निरीक्षक चमन लाल , महिला आरक्षी नवीना, मुख्य आरक्षी हेमंत, आरक्षी गौरव पर आधारित विशेष पुलिस दल को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी राज्य दिल्ली , उतर प्रदेश आदि का रवाना किया।   आखिरकार दिनांक 20-12-2022 को विशेष पुलिस दल दोनों आरोपियों को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में पकड़कर कुल्लू लाया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5,96,000 रुपये बरामद हुए हैं । तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और दोनों को ही माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और दोनों आरोपियो से चोरी किये गये जेबरात के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

        दोनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबिद निवासी संजय कॉलोनी गाजियाबाद तथा नगीना निवासी राम पार्क गाजियाबाद जाहिर हुए हैं,अभियोग में अन्वेषण जारी है । मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू आशीष शर्मा ने की है। साथ ही जनता से अपील की है कि इस तरह के तांत्रिकों के बहकावे में न आए, ताकि इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।

गिरफ्तार ठग तांत्रिकों के साथ कुल्लू पुलिस की टीम

Most Popular