Sunday, December 22, 2024
Homeहमीरपुरकुल्लू : निरमंड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक कि मौत एक घायल

कुल्लू : निरमंड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक कि मौत एक घायल

जिला कुल्‍लू के उपमंडल आनी में वीरवार सुबह एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई, एक युवक घायल है। ट्रक HP 71-7231 निरमंड के टिकरी कैंची के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है ट्रक बागी पुल से वन निगम की लकड़ी लेकर बद्दी जा रहा था, इस दौरान कैंची मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान सैफ मालून पुत्र बशीर मालून निवासी सूरज माजरा जिला सोलन के रूप में हुई है। ट्रक के कंडक्टर 20 वर्षीय सावर अली पुत्र शेर अली गांव वधाल डाकघर ज्यूरी तहसील रामपुर को स्‍थानीय लोगों ने घायल अवस्था में निरमंड अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे रामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। तीसरा 19 वर्षीय युवक चमन लाल पुत्र कर्म दास गांव नौहण डाकघर घाटू तहसील निरमंड जिला कुल्लू निरमंड अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Most Popular