अप्पर शिमला के कोटखाई अग्निकांड में आधा दर्जन दुकानें, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, राशन डिपू, दो गोदाम, एक क्लिनिक और दो किराए के मकान जल कर राख हो गए।
आग इतनी जबरदस्त थी कि अग्निशमन कर्मियों को इस पर काबू पाने में 4 से 5 घंटे लग गए। अग्निकांड की यह घटना कोटखाई से पांच किलोमीटर दूर प्रेम नगर में घटित हुई। आग से जो प्रभावित हुए हैं उनमें हरि गोपाल, पंकज, पूर्ण चंद, सही राम व बालक राम शामिल हैं। अग्निकांड में एक निजी डॉक्टर की क्लिनिक भी राख हो गई।
इसके अलावा राशन डिपू, पंचायत घर व पोस्ट ऑफिस के राख होने से महत्वपूर्ण सरकारी रिकॉर्ड नष्ट हो गया।