जाबली के समीप तम्बू मोड़ पर निजी बस के फ्रंट शीशे पर पत्थर घुसने से घायल हुआ यात्री
सोलन : बरसात मौसम का आगाज होते ही कालका शिमला फोरलेन का सफर भी खतरनाक हो गया है। गुरुवार को भारी बारिश के चलते परवाणू-शिमला निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर थाना परवाणू के अंतर्गत करीब साढ़े दस बजे तंबूमोड़ के समीप पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ। इस दौरान कालका से सोलन की ओर जा रही एक प्राइवेट बस नंबर एचपी 64-3218 इसकी चपेट में आ गई। लैंड स्लाइड से एक पत्थर बस के फ्रंट शीशे को तोड़कर बस के अंदर बोनट के पास आकर गिरा। इससे बोनट के पास सीट पर बैठे यात्री नेकराम सुपुत्र मनिराम निवासी गांव डीब डाकघर जाबली, तहसील कसौली, जिला सोलन को चोटें आईं। घायलवस्था में नेकराम को इलाज के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी ले जाया गया। 37 सीटर बस में करीब 30 सवारियां बैठी थी। हादसे में एक यात्री को चोटें आने के अलावा सभी यात्री सुरक्षित हैं
Trending Now