शिमला : उप तहसील जुन्गा में नायब तहसीलदार का पद गत माह 11 दिसंबर से रिक्त होने के कारण लोगों को राजस्व संबधी कार्यों के लिए बहुत परेशानी पेश आ रही है । बता दें कि कुसम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के 70 प्रतिशत गांव उप तहसील जुन्गा के अंतर्गत आते है । एसडीएम ग्रामीण शिमला द्वारा उप तहसील जुन्गा का कार्यभार नायब तहसीलदार धामी को सौंपा गया है और उन्हें सप्ताह के दो दिन शुक्रवार और शनिवार को जुन्गा में बैठने के आदेश दिए गए हैं । धामी से जुन्गा का कार्यभार देखना किसी भी अधिकारी के लिए कठिन है और यह तर्कसंगत भी नहीं है जबकि यह कार्यभार शिमला ग्रामीण में कार्यरत नायब तहसीलदार को दिया जा सकता था । अनेकों बार शनिवार को अवकाश होने पर लोगोें के कार्य रूक जाते हैं ।
पीरन पंचायत के प्रीतम ठाकुर, भगत चंद आन्नद, सतलाई पंचायत के नेत्र सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि नायब तहसीलदार न होने से लोगों के भूमि संबधी सारे कार्य रूक गए है लोग दूरदराज गांव से आकर शाम को निराश होकर वापिस जाना पड़ता हैं । उनका कहना है कि राजस्व संबधी अनेक मामले उप तहसील की अदालत में लंबित पड़े हैं जिस कारण लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है क्योंकि अतिरिक्त कार्यभार होने पर नायब तहसीलदार धामी द्वारा छुटमुट कार्य ही निपटाए जा रहे है । उन्होने कहा कि एसडीएम ग्रामीण शिमला को नायब तहसीलदार धामी के बजाए शिमला ग्रामीण के नायब तहसीलदार को चार्ज देना चाहिए था क्योंकि शिमला ग्रामीण में लोगों के कार्यों के लिए तहसीलदार उपलब्ध हैं । उन्होने सरकार से नायब तहसीलदार के पद को शीघ्र भरने की मांग की है ।
कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने बताया कि नायब तहसीलदार का पद भरने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया हैं और उमीद है कि सरकार द्वारा शीघ्र ही इस बारे कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि एनटी का पद रिक्त होने से लोगोें को काफी दिक्कत पेश आ रही है ।
पीरन पंचायत के प्रीतम ठाकुर, भगत चंद आन्नद, सतलाई पंचायत के नेत्र सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि नायब तहसीलदार न होने से लोगों के भूमि संबधी सारे कार्य रूक गए है लोग दूरदराज गांव से आकर शाम को निराश होकर वापिस जाना पड़ता हैं । उनका कहना है कि राजस्व संबधी अनेक मामले उप तहसील की अदालत में लंबित पड़े हैं जिस कारण लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है क्योंकि अतिरिक्त कार्यभार होने पर नायब तहसीलदार धामी द्वारा छुटमुट कार्य ही निपटाए जा रहे है । उन्होने कहा कि एसडीएम ग्रामीण शिमला को नायब तहसीलदार धामी के बजाए शिमला ग्रामीण के नायब तहसीलदार को चार्ज देना चाहिए था क्योंकि शिमला ग्रामीण में लोगों के कार्यों के लिए तहसीलदार उपलब्ध हैं । उन्होने सरकार से नायब तहसीलदार के पद को शीघ्र भरने की मांग की है ।
कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने बताया कि नायब तहसीलदार का पद भरने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया हैं और उमीद है कि सरकार द्वारा शीघ्र ही इस बारे कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि एनटी का पद रिक्त होने से लोगोें को काफी दिक्कत पेश आ रही है ।