Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूजूतों की दुकानों के साथ देवताओं के टेंट लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण :...

जूतों की दुकानों के साथ देवताओं के टेंट लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : आदित्य गौतम

कहा फायरप्रूफ नहीं है कैनोपी का मटेरियल

रेणुका गौतम, कुल्लू : “जिस प्रकार सुबह ढालपुर के मैदान में देवताओं के शिविरों में आग लगी यह सत्तापक्ष सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है। इमर्जेंसी रेडिनेस न होने की वजह से देवताओं के टेंटों में काफी नुकसान हुआ है”, ये बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही।

आदित्य का कहना है की जूतों की दुकानों के साथ देवताओं के टेंट लगाना दुर्भग्यपूरण है। आदित्य ने कहा हाल ही में देवनीति के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आए है, जिसके परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में अनहोनियां हो रही है। देवताओं के शिविरों में आग लगना सत्तासीन सरकार के लिए चेतावनी है कि देवनीति के साथ छेड़छाड़ करोगे तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। कभी बिजली महादेव रोपवे को लेकर, तो कभी देवताओं के टेंट उखाड़ने के मामले सामने आ रहे है। आदित्य ने बताया कि जो कैनोपी इस बार ढालपुर में लगी है व बहुत ही हल्की क्वालिटी के मटेरियल से बनी है, जो न तो फायर रिटार्डेंट् है और न ही फायर प्रूफ। ढालपुर में बिजली की तारे इन कैनोपी के उपर से जा रही है। अगर कभी गलती से शोर्ट सर्किट हुआ तो एक कैनोपी के साथ दूसरी कैनोपी जुड़ी हुई है इससे आग तेजी से फैल सकती है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्तासीन सरकार सब स्टैंडर्ड मटेरियल का इस्तेमाल कर रही है और आम जनमानस की जान को जोखिम में डाल रही है। न ही क्वालिटी की टीम है और न ही क्वालिटी कंट्रोल है।

आदित्य ने पूछा की प्रशासन और सरकार यह बताए कि कैनोपी का मटेरियल ग्रेड फायर कैटेगरी के किस ग्रेड A, B, C या D का है। आदित्य ने कहा कि कुल्लू के विधायक का घटना स्थल पर दोपहर मे लेट आने से जनता के मन में उनके प्रति में रोष है। आज की घटना से सरकार व प्रशासन को सबक लेना चाहिए कि देवनीति से उपर कुछ भी नहीं है। सरकार पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दे।

Most Popular