Sunday, December 22, 2024
Homeहमीरपुरआईपीएच के कर्मचारी को पालतू कुत्ते से कटवाया, मामला दर्ज

आईपीएच के कर्मचारी को पालतू कुत्ते से कटवाया, मामला दर्ज

रजनीश शर्मा
हमीरपुर : आईपीएच के बेलदार को पालतू कुत्ते से कटवाने तथा धक्का मुक्की करने का मामला हमीरपुर थाना में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार विधि चन्द पुत्र फलातू राम गांव व डाकघर अमरोह तहसील व जिला हमीरपुर बेलदार के रूप में आईपीएच विभाग सब डिवीजन हमीरपुर में काम करता है। रविवार को सुबह सुबह जव यह सासन गांव में पानी चैक करने के लिए गया हुआ था तो वहां पर इसे उसी गांव का विजय कुमार मिला और इसे कहने लगा कि वह यहां पर क्या कर रहा है। विधि चंद के अनुसार विजय ने इसे रोककर धक्का दिया व इसके साथ गाली-गलोज की। जव इसने गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने कुत्ते को छोड़कर इसे कुत्ते से कटवा दिया । एएसपी विजय कुमार सकलानी के अनुसार आरोपी के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Most Popular