Sunday, July 13, 2025
Homeसोलनहोनहार बेटी की मदद को आगे आया इनरव्हील क्लब, अदा की साल...

होनहार बेटी की मदद को आगे आया इनरव्हील क्लब, अदा की साल भर की स्कूल फीस

सोलन  : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ राष्टीय अभियान के तहत  इनरव्हील क्लब सोलन ने सोलन शहर की एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली एक बेटी की सालभर की फीस देकर समाज सेवा की मिसाल कायम की है। आर्थिक तंगी के कारण पिता अपनी बेटी की फीस भरने में असमर्थ था, इस बात का पता जब इनरव्हील क्लब को चला तो क्लब की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने अपने क्लब की ओर से इस बेटी की सहायता करन का निर्णय लिया। इंटरनेशनल गल्र्ज चाइल्ड डे के मौके पर क्लब की दो सदस्यीय टीम ने गीता आदर्श स्कूल सोलन की दसवीं में पढऩे वाली छात्रा ईशा को 32 हजार रुपए की आर्थिक मदद की ताकि वह अपने स्कूल की सालभर की फीस दे सकें। इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि ईशा की दो और बहनें भी हैं। ईशा का पिता घर में अकेला कमाने वाला होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। ईशा पढऩे में अच्छी है और ईशा की पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसलिए इनरव्हील क्लब सोलन ने लिट्रेसी एंड एजूकेशन प्रोजेक्ट के तहत ईशा की एक वर्ष की फीस भरने का निर्णय लिया ताकि यह होनहार बेटी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें।

Most Popular