देहरा: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज शनिवार को ग्राम पंचायत जम्बल में 6 नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि पूरे जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने संतुलित विकास करवाया है, जिससे हर क्षेत्र और वर्ग लाभांवित हो। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का अलग से डिवीजन खुलवाया गया है। टैरेस में मॉडल आईटीआई, कोटला बेहड़ में डिग्री कॉलेज, कूहना में फार्मसी कॉलेज, जंडौर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज, रक्कड में डिग्री कालेज का निर्माण, भरोली जदीद में अटल आदर्श विद्यालय, संसारपुर टैरेस में एचआरटीस का डिपो, कोटला बेहड में पशु पॉलीक्लिनिक, चनौर में औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ डाडासीबा सीएससी का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करवाया गया है।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान किए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जयराम सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा संस्थान के रूप में स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ को स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। डाडा सीबा सिविल हॉस्पिटल को अल्ट्रासाउंड मशीन जबकि पीरसलूही और कस्बा कोटला अस्पतालों को डिजिटल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में हम स्वर्णिम हिमाचल के निर्माण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े हैं। जनसेवा की अब तक की हमारी यह यात्रा सफल और सार्थक रही है। प्रदेश की जनता हमारे दिलों में बसती है और उसका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। वहीं प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट का आयोजन किया गया। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जय राम सरकार द्वारा शुरू की गईं जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों के भीतर जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करवाने में हम इसलिए सफल हुए क्योंकि जसवां परागपुर की प्रबुद्ध जनता ने पहली बार सरकार के अंदर अपना प्रतिनिधि चुना, जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सूनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया था शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनीता कुमारी तथा पंचायत प्रधान रचना शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Trending Now