बददी गरीबों के लिए प्रशासन के माध्यम से राशन भी दियालोधीमाजरा पंचायत को सोडियम हाइपोक्लोराइड भी दिया।
आज कोरोना आपदा की घड़ी में जहां पूरा देश एकजुट होकर हर सम्भव सहायता कर रहा है वहीं अधिकतर औद्योगिक घराने लॉकडाउन के चलते बन्द होने के वावजूद भी सरकार की हर सम्भव सहायता कर रहे है जिसकी एक मुख्य मिसाल औद्योगिक क्षेत्र बददी में मौजूद इंडोरामा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने प्रदेश सरकार के
COVID-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड राहत कोष में 12 लाख 51 हजार रूपये जमा करके पेश की है।
कंपनी की तरफ से लोधीमाजरा पंचायत को छिड़काव हेतू सोडियम हाइपोक्लोराइड भी उपलब्ध करवाया। इससे पहले कंपनी द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से गरीबो के लिए राशन भी दिया गया। कम्पनी प्लांट हेड संदीप शैल्के ने वताया कि इंडोरामा इंडस्ट्रीज जनसेवा और आपदा की घड़ी में हमेशा ही सवसे आगे रहती है तथा जब भी देश प्रदेश, में कहीं पर भी सहायता की जरूरत पड़ी है तो कंपनी की तरफ से हर बार समय-समय पर लोगों की पूरी मदद की गई है।