–शिमला की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में सहयोग कर रहा है ब्रिटेन
-कुल्लू-मनाली पहुंची ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट
रेणुका गौतम कुल्लू : ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट कुल्लू-मनाली के दौरे पर पहुंच गई है।
प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व भट्टीको द्वारा सुबह एयरपोर्ट कुल्लू-मनाली में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने भट्टीको में जाकर हस्तबुनकर व हथकरघा के उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं पूर्व मंत्री एवं भट्टीको चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने उनका भव्य स्वागत किया। कैरोलिन रॉवेट ने भट्टीको के प्रयासों व उनके उत्पादों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने
प्रेस क्लव ऑफ कुल्लू से विशेष भेंटवार्ता की। ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट ने कहा कि ब्रिटेन हिमाचल में वाणिज्यिक, व्यापारिक व तकनीकी संबधों की संभावनाएं तलाश रहा है। इस विषय को लेकर ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट विभिन्न प्रमुख संस्थाओं से विशेष भेंटवार्ता कर रही है। उनके साथ इस दौरान उनके राजनीतिक सलाहकार राजिंदर नगरकोटी भी मौजूद रहे।
सेब, कृषि विधायन की भी तलाशी जा रही संभावना
कुल्लू-मनाली पहुंची ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट
कुल्लू। ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट कुल्लू-मनाली के दौरे पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन हिंदुस्तान व यूके के साथ शीघ्र फ्री ट्रेड का समझौता पत्र साइन करने जा रहा है। इससे दोनों देशों की आर्थिकी में इजाफा होगा और व्यपारिक संबंध भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में ब्रिटेन सहयोग कर रहा है।
Trending Now