Friday, April 19, 2024
Homeशिमलाशिमला: बर्फवारी से जनता त्रस्त.. दूसरे दिन भी नही चल पाए वाहन

शिमला: बर्फवारी से जनता त्रस्त.. दूसरे दिन भी नही चल पाए वाहन

जयराम सरकार और शिमला नगर निगम प्रशासन दिखा नाकाम

शिमला : शिमला में भारी बर्फवारी के बाद शिमला में जनजीवन अस्त व्यस्त है । जनजीवन सामान्य बनाने के लिए जहां शिमला प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है वहीं शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
विरेन्द्र बांश्टू ने कहा है कि जयराम सरकार और शिमला नगर निगम प्रशासन बर्फ व सड़कों को बहाल करने में नाकाम बता रहे है । मालरोड लोअर बाजार, रिपन हस्पताल, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार व शिमला शहर के तमाम इलाकों में अभी तक पूर्ण तौर से बर्फ व सड़कों को बहाल नही कर पाई है जो कि बेहद शर्मनाक हैं। उन्होने कहा कि एक तरफ प्रशासन द्वारा वीईपी अफसरों के लिए तो दी जा रही हैं सभी सुविधाएं और आम जनता की सुविधाओं के लिए कुछ भी नही किया जा रहा हैं। । युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष विरेन्द्र बांश्टू
ने शिमला शहर की जनता की परेशानी पर जयराम सरकार व शिमला नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार व नगर निगम प्रशासन सो रहा है 3 दिनों से शिमला शहर के दूरदराज में रह
रही जनता जहां लिंक रोड़ हैं शिमला शहर के ऐसे क्षेंत्रों वाले को यातायात व हर तरहा की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होने कहा कि जयराम सरकार अपने और वीआईपी अधिकारियों के
लिए तो हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है, मगर शहर की जनता के लिए कुछ भी नही किया जा रहा हैं। शहर में 3 दिनों से न तो सड़कों से बर्फ साफ की गई है जिससे यातायात भी ठप्प पड़ा हैं लोगों को पैदल चलना पड़ रहा हैं जो कि खतरे से खाली नही हैं। उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह तो बिजली व पानी की सुविधा भी नही मिल रही है जिस पर प्रशासन
कुछ भी नही कर रहा हैं। अभी तक तो एनएच का यातायात भी नही चलाया गया हैं जो कि बहुत ही निन्दनीय है। बांश्टू ने कहा सरकार व नगर
निगम प्रशासन ऐसा ही सोया रहा तो युवा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलगी और इस निक मी सरकार को निंद से जगायेगी।

Most Popular