Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूपेश की ईमानदारी की मिसाल..लौटाए 2लाख से अधिक के गहने

पेश की ईमानदारी की मिसाल..लौटाए 2लाख से अधिक के गहने

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश ऐसे ही देवभूमि नहीं कहा जाता है और यहाँ की ईमानदारी देश भर में विख्यात है यहां के लोगों में आज भी ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई है। इस बात एक बार फिर से सच साबित करके दिखाया है जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत पीणि के उपप्रधान हिम सिंह और उनके दोस्त राजेश महंत ने ।

हिम सिंह और उनके दोस्त राजेश महंत को मंगलवार को मणिकर्ण घाटी के छरोडनाला में सड़क पर पर्स मिला। जिसमे मंगलसूत्र व अन्य लगभग दो लाख से ज्यादा के गहने थे। जिसकी जानकारी हिम सिंह ने बुधवार को पुलिस को दी। हिम सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स कुल्लू पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल के पास सौंप दिया और उन्हें पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस पर उसको उन्होंने कल मणिकरण के छरोडनाला के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ पाया और उन्होंने दरख्वास्त कि यह पर्स जिसका भी हो उसे पूछताछ के बाद वापस कर दिया जाए पर्स में लगभग 200000 से अधिक के गहने थे इतने अधिक गहने देखने के बाद भी हेम सिंह का ईमान नहीं बदला और उन्होंने सारा सामान हिफाज़त के साथ पुलिस के पास जमा करवा दिया।

महिला का पति मस्त राम एलआईसी कार्यालय में जॉब करता है और उसे जैसे ही जानकारी मिली उसकी खुशी का ठिकाना नही था वह तुरंत एसपी कार्यालय पहुंचा और एएसपी राजकुमार चन्देल पूछताछ के बाद गहने मस्त राम को सौंपे। मस्तराम ने हिम सिंह व राजेश महंत का आभार जताया।

Most Popular