Thursday, March 28, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में बर्फबारी से बढ़ा वाहनों के फिसलने का खतरा

कुल्लू में बर्फबारी से बढ़ा वाहनों के फिसलने का खतरा

रेणुका गौतम
बर्फबारी के चलते मनाली से बाहर नही निकल पा रहे वाहन
कुल्लू : जिला कुल्लू में हो रही बारिश पर बर्फबारी के चलते जहां स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं पर्यटन नगरी मनाली आए सैलानियों के भी परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है। बर्फबारी के चलते पतलीकूहल से मनाली तक सड़क वाहनों के लिए बंद हो गई है वहीं नग्गर से आगे भी वाहनों के लिए सड़क खतरे से कम नहीं है। हालांकि बुधवार सुबह मनाली से सैलानियों ने कुल्लू की ओर आना शुरू किया लेकिन सड़क पर जमी भारी बर्फ की परत के कारण वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। पर्यटकों के वाहन बर्फ की परत के बीच फस रहे हैं और बर्फबारी के चलते सड़क पर वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने सैलानियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है कि वे बर्फबारी के चलते सुरक्षित स्थानों पर ही रहे। लेकिन आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी सैलानियों के लिए भी मुसीबत बन सकती है। हालांकि मनाली में स्थानीय लोगों व सैलानियों की सुविधा के व्यापक प्रबंध है और वहां बिजली व पानी की आपूर्ति भी अभी सामान्य है। लेकिन लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी ने एक बार फिर से बाहरी राज्यों से आए सैलानी सहित स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। वहीं जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण रूटों पर भी बुधवार को बसों की आवाजाही सामान्य नहीं हो पाई। बर्फबारी के चलते जिला कुल्लू में डेढ़ दर्जन से अधिक रूट प्रभावित हुए हैं और वहां पर छोटे वाहनों का निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है।

Most Popular