Friday, November 22, 2024
Homeसोलनदुकान से टकराई HRTC बस.. चालक समेत सवारियों को आई चोटे

दुकान से टकराई HRTC बस.. चालक समेत सवारियों को आई चोटे

सोलन/अर्की: पुलिस स्टेशन दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाली धुन्धन पंचायत के बाजार में एचआरटीसी बस के दुकान से टकराने का मामला पेश आया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सवा दस बजे पता चला कि सोलन से चिंतपूर्णी जाने वाली बस एच पी 64- 4157 अनियंत्रित होकर धुन्धन बाजार में एक स्थानीय व्यक्ति किशन चंद गुप्ता के भवन में घुस गई है। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। इस हादसे में बस का भी नुकसान हुआ है। बस के दुकान से टकराने से दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर्वप्रथम घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए धुन्धन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया। पश्चात जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी व सवारियों से पुलिस को पता चला कि बस चालक अमित गौतम बस को तेज गति से चला रहा था। जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराई। कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि धुन्धन बाजार में सड़क मार्ग इतना सँकरा है कि यदि एक बस के साथ एक दो पहिया वाहन इस सड़क में फंस जाए तो एक दूसरे को पास देने के लिए लगभग पांच सौ मीटर पीछे किसी एक वाहन को हटना पड़ेगा क्योंकि स्थानीय निवासियों ने भवन निर्माण कर सड़क किनारो पर पैदल चलने लायक जगह भी नही छोड़ी है। जिसके चलते हर वाहन चालक धुन्धन बाजार से शीघ्र निकलना चाहते है और इसी जल्द बाजी में एक्सीडेंट होते रहते है। लोगो का कहना है कि सरकार को इस सड़क पर वाहनों का भारी आवागमन देखते हुए अब बाई पास रोड़ बनाने की योजना बनानी चाहिए । डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस चालक द्वारा तेज गति से बस चलाने से हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है आगामी जांच जारी है।

Most Popular