हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल के रूप में नया अध्यक्ष मिलेगा। अध्यक्ष पद के लिए वीरवार को अरुण के अलावा अन्य किसी ने नामांकन नहीं किया। अब सिर्फ अध्यक्ष पद की आधिकारिक घोषणा बाकी है। चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पूर्व आइएएस अधिकारी मनीषा नंदा की अध्यक्षता में एचपीसीए की वार्षिक आम बैठक होगी और कार्यकारिणी की घोषणा होगी। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष के लिए आरपी सिंह, सचिव के लिए सुमित कुमार शर्मा, सहसचिव के लिए अमिताभ शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए अवनीश परमार, मेंबर ऑफ काउंसिल विशाल शर्मा व चंद्र शेखर मेहता ने नामांकन किए हैं।
लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप हो रही चुनाव प्रक्रिया में एचपीसीए अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के चुनाव में 76 सदस्य मतदान कर सकते हैं। एचपीसीए ने 52 मतदाताओं की सूची बीसीसीआइ को भेजी है। इसके तहत 10 जिलों के अध्यक्ष और सचिव, दो जिलों के चेयरमैन और समन्यवक को मतदान का अधिकार है।