रेणुका गौतम
कुल्लु पुलिस ने सुमरोपा में किये गिरफ्तार
कसोल : वीरवार देर शाम थाना सदर कुल्लू के अंतर्गत जरी पुलिस चौकी की टीम ने 515 ग्राम चरस के साथ चंडीगढ़ के चार युवाओं को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जरी पुलिस की टीम ने सुमरोपा में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर सीएच 01 बीएल 7193 को तलाशी के लिए रोक तो उसमें सवार युवकों से 515 ग्राम चरस बरामद हुई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी पहचान नरेन्द्र सिंह उम्र 26 निवासी मोहाली, प्रबल कौशल उम्र 21 साल निवासी चण्डीगढ, मन चिंत सिंह उम्र 24 साल निवासी चण्डीगढ, शुभम कौशल निवासी चण्डीगढ के रूप में हुई है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।