Sunday, August 10, 2025
Homeलाइफस्टाइलHoroscope : क्या बोलते है आपके सितारे...जानिए

Horoscope : क्या बोलते है आपके सितारे…जानिए

शिमला :आज का राशिफल ..आप की जिंदगी में क्या होगा खास ।हमारी जिंदगी में ज्योतिष एक खास स्थान रखता है ।इस लिए राशिवार जानिए की क्या रहने वाला है आज आपकी जिंदगी में खास ।

जिनका जन्मदिन उनके लिए क्या खास

यह वर्ष कई क्षेत्रों में आपको उपलब्धियां प्रदान करने वाला साबित होगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वयं को अधिक न उलझाएं. इस साल बुद्धि को स्थिर रखने की कोशिश करें.

मेष (Aries) : आज दांपत्य जीवन में जोश व उत्साह के साथ संबंधों का आनंद ले सकेंगे. प्रिय के साथ मिलने-जुलने के लिए पूर्वार्ध का समय बेहतर रहेगा. क्या न करें- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृष (Taurus) : आज आप अपने करियर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिससे आपको मानसिक तनाव मिल सकता है. योग और ध्यान करें. क्या न करें- अपने आप पर आवश्यकता से अधिक बोझ न डालें.

मिथुन (Gemini) : आज आपकी मित्र मंडली में बढ़ोतरी होगी. अधिकांश समय आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. प्रिय पात्र को लेकर काफी भावुक रहेंगे. क्या न करें- आज खर्च की अधिकता से बचें.

कर्क (Cancer) : आज बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं. ये बदलाव आपके ही फेवर में रहेंगे. आपके व्यवसाय या नौकरी में प्रगति की संभावना है. क्या न करें- आज किसी पर आंखें बंदकर भरोसा न करें.

सिंह (Leo) : आज आर्थिक क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्ज लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से सहयोग मिलेगा. क्या न करें- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें.

कन्या (Virgo) : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होगा. कई तरह के नए अनुभव आपको मिल सकते हैं. क्या न करें- आज अपने खान-पान पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें

तुला (Libra) : आज सामाजिक जीवन या करियर में आगे बढने के लिए दिन अच्छा है. पहले से चली आ रही समस्या परेशान कर सकती है. क्या न करें- बिजनेस में भागीदारों पर आज भरोसा न करें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज का दिन आपके लिए तोहफा है. खूब मजे में बिताएं, क्योंकि अच्छा मूड और कम तनाव आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है. क्या न करें- व्यापार वृद्धि की कोई योजना आज न बनाएं.

धनु (Sagittarius) : आज परिवार और ऑफिस दोनों में शांति, प्रेम और संतुष्टि का वातावरण बना रह सकता है. परिवार के साथ समय बीतेगा. क्या न करें- अपने सह-कर्मियों के साथ बेवजह न उलझें.

मकर (Capricorn) : आपकी दिनचर्या में भी इस सप्ताह थोड़ा बदलाव हो सकता है. ऑफिस में कोई नया काम शुरू हो सकता है. ज्यादातर कामों में सफलता मिलने के योग हैं. क्या न करें- जल्दबाजी से बचें.

कुंभ (Aquarius) : आज कोई अधिकारी या बड़ा आदमी आप से प्रभावित हो सकता है. लोगों के सामने अपनी बात रखकर उनसे मनवा लेंगे. ऑफिस में बड़े बदलाव का योग है. क्या न करें- व्यर्थ की बहस से बचें.

मीन (Pisces) : आज दोस्तों के साथ टकराव को लेकर सावधान रहें. किसी विषय पर विचार नहीं मिलने से विवाद हो सकता है. क्या न करें- धैर्य न खोएं व अपने व्यवहार में रूखापन और कटुता न आने दें.

Most Popular