हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम और सताएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग ने 4 अप्रैल तक हिमाचल के किन्नौर-लाहौल स्पीति को छोड़ 10 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच शिमला और कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्का हिमपात होने की भी संभावना है, जबकि बाकि इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है।
वहीं, शनिवार को हिमाचल के कुफरी, नारकंडा, लाहौल, किन्नौर, चंबा, रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा, जलोड़ी दर्रा, अटल टनल रोहतांग और चंद्राघाटी में ताजा बर्फबारी हुई। जबकि राजधानी शिमला समेत समूचे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा।
ये रहा हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, कुकुमसेरी में माइनस 1.1, कल्पा में 0.2, मनाली में 2.2, शिमला में 6.