Tuesday, October 8, 2024
Homeshimlahimachal vidhansabha session : सदन में गरमाया बेरोजगारी का मामला

himachal vidhansabha session : सदन में गरमाया बेरोजगारी का मामला

शिमला : -देश के मुकाबले हिमाचल की बेरोजगारी दर में .1 फ़ीसदी का अंतर है। भारत की बेरोजगारी दर 4.1 फ़ीसदी है। जबकि हिमाचल की बेरोजगारी दर 4.0 फ़ीसदी है। हिमाचल के पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राज्य की स्थिति बेहतर है। उतराखण्ड की बेरोजगारी दर 7.8 % , पंजाब की 6.4 और हरियाणा में बेरोजगारी दर 9.0 फ़ीसदी है।

हिमाचल में पिछले तीन साल 1 जनवरी 2023 तक प्रदेश के मात्र 39,779 युवाओं को रोज़गार मिला। जबकि हिमाचल में 14 लाख के करीब बेरोजगार हैं। सवाल विधानसभा सत्र में केवल सिंह पठानियाँ ने लेबर और रोज़गार मंत्री से पूछा। मंत्री धनी राम शांडिल ने सदन में इसका जबाब दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।
विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा की सुक्खू सरकार युवाओं के साथ धोख़ा कर रही है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को बन्द करने से कई युवाओं का भविष्य अधर में है वह सड़कों में है आत्महत्या की धमकियाँ दे रहे हैं। सरकार इनको कब रोज़गार देगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पांच साल में पांच लाख रोज़गार देने का वायदा किया है जिसके मुताबिक पांच लाख युवाओं को रोज़गार दिया जायेगा। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में भाजपा सरकार की छत्रछाया में पेपर बेचे गए। एक लाख व पांच लाख में पेपर बेचे गए। इसलिए आयोग को भंग किया गया। पिछली सरकार के दौरान पुलिस पेपर लीक हुआ बाद में दोबारा पेपर लेकर परिणाम निकाला गया। लेकिन वर्तमान सरकार ने आयोग भंग करके SIT से जांच करवाई। सरकार ने कुछ परिणाम निकाले गए हैं जो बचें है छानबीन के बाद उनका परिणाम निकालने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि पोस्ट कोड 319,1036,1003, 980, 819,962,917, 970 ,899,939,977, 919, 903 के पेपर बिके। इनकी जांच चल रही है। अब राज्य चयन आयोग बनाया गया है। कंप्युटर से अब परिणाम आयेंगे, एक हफ्ते के अंदर परीक्षा परिणाम निकाले जायेंगे। इसी साल दस हज़ार लोगों की भर्ती की जायेगी। लबित 13 पोस्ट कोड एवम 20 पोस्ट कोड के अंतिम परिणामों। के संदर्भ में आगामी कार्यवाही की जा रही है। जिन पोस्ट कोड के पेपर नही बिकें होंगे उनके परिणाम तीन माह में निकाले जायेंगे।

Most Popular