Friday, November 22, 2024
Homeशिमलाहिमाचल ने खोले बॉर्डर बिना पंजीकरण प्रदेश में आना जाना संभव

हिमाचल ने खोले बॉर्डर बिना पंजीकरण प्रदेश में आना जाना संभव

हिमाचल मंत्रिमंडल की अहम बैठक मंगलवार को विधानसभा बाद आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट ने कोरोना महामारी के बीच सभी को बिना किसी पंजीकरण के राज्य में प्रवेश करने और बाहर जाने की अनुमति देने का फैसला किया है। सरकार ने पहले ई-कोविड पास पोर्टल पर प्रवेश करने का फैसला किया था और इसे आज 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। अब बुधवार यानि 16 सितंबर से कोई भी बिना पंजीकरण के राज्य में प्रवेश कर सकता है। हालांकि कैबिनेट ने बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही शुरू नहीं करने का फैसला किया है ।गौरतलब है कि बाहरी राज्यों के लिए अभी बसें नहीं चलेंगी। इसके अलावा बैठक में  सोलन के परवाणू और हमीरपुर जिले के लंबलू में राजस्व उप तहसील खोलने का लिया फैसला।

100 बिस्तरों वाले अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज खोलने को मंजूरी दी जा सकेगी। वहीं नेरवा को नगर पंचायत बनाने को मंजूरी दी गई है। बैठक में 21 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर चर्चा नहीं हुई। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही इस सप्ताह शिक्षा विभाग एसओपी जारी करेगा। अभिभावकों के सहमति पत्र पर ही नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी  स्कूल आ सकेंगे। 50-50 फीसदी शिक्षकों को 21 से एक दिन छोड़कर स्कूल आना पड़ेगा। 

Most Popular