यह निर्मम हत्या का मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। यहाँ सलूणी उपमंडल की बांगल पंचायत में एक युवती की तेज़दार हथियारों का इस्तेमाल कर क्रूरता से हत्या कर दी गयी। मृत युवती के मुँह में उसका दुपट्टा भी ठूँस दिया गया था ताकि वह चिल्लाकर मदद के लिए नहीं पुकार सके। मृतका के शरीर पर अनेकों चोटों के निशान हैं। सिर पर भी गहरी चोटों के निशान मिले हैं। युवती के शव के पास पुलिस ने घटना स्थल से एक बेल्ट और एक हेलमेट भी बरामद किया है।
बता दें कि मामला शनिवार की दोपहर का है जब यह युवती अपने कपड़े सिलवाने के लिए घर से बाहर निकली थी। युवती पास ही की दर्ज़ी की दुकान पर कपड़े सिलवाने गयी थी। लेकिन घरवालों ने बताया कि शाम होने पर भी उनकी बेटी घर वापस नहीं आयी। परेशान घरवालों ने शाम को अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी। परिजन अपने शुभचिंतकों के साथ गाँव में जगह-जगह बेटी की तलाश में भटकते रहे। तलाश करते हुए ये लोग दुर्घटना स्थल तक जा पहुँचे जहाँ इन्हें झाड़ियों में लड़की का शव पड़ा हुआ मिला। बेटी का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई।
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और शव को अपने कब्ज़े में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जाँच के दौरान ही पुलिस को लड़की के शव पर तेज़दार हथियारों की मदद से किए गए ढेर सारे ज़ख्म दिखाई दिए। पुलिस ने लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भेजा है। परिजनों ने गाँव के ही शुभम नाम के युवक पर इस घटना को अंजाम देने का शक ज़ाहिर किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू करी तो उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। अभी हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।
रविवार की सुबह जब पोस्टमॉर्टम से पहले लड़की का कोविड-19 टेस्ट सैंपल लिया गया तो टेस्ट का रिज़ल्ट पॉजिटिव आया। लेकिन लड़की की मृत्यु तेज़दार हथियारों से वार के कारण ही हुई है इसलिए लड़की को नॉन-कोविड डेथ की कैटेगरी में ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चंबा जिले में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जो बाद में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था।