Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलाठियोग के हर्ष कँवर ने मिस्टर इंडिया टॉप आठ में जगह बनाई

ठियोग के हर्ष कँवर ने मिस्टर इंडिया टॉप आठ में जगह बनाई

शिमला : ठियोग की ग्रामपंचायत शटेया के हर्ष कँवर योगी ने मिस्टर इंडिया 2020 के टॉप आठ में जगह बनाई है। हर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली के द्वादश के छात्र हैं । जेरोन प्रोडक्शन द्वारा करवाए जा रहे मिस्टर और मिस इंडिया 2020 का सेमी फाइनल 24 जनवरी 2021 को गाजियाबाद में किया गया था ,जिसमें पूरे देश से टोटल 180 पार्टिसिपेंट आए थे उसमें से लड़कियों में 9 और लड़कों में आठ ग्रैंड फिनाले में अपने आप को रिप्रेजेंट करेंगे हर्ष कंवर योगी ने 17 साल की उम्र में अपना नाम मिस्टर इंडिया 2020 के टॉप 8 में दर्ज करवा दिया है । इसमें दो राउंड किए गए थे जिसमें पहले रैंप वॉक और इंट्रोडक्शन राउंड को क्लियर करके हर्ष दूसरे राउंड में पहुंचे और उसके बाद दूसरे राउंड में अपना टैलेंट को दिखाया और लोगों को अपना योग दिखाकर हैरान कर दिया और साथ ही में प्रोडक्शन के लिए लिखा रैप भी गया। बता दे की इससे पहले भी हर्ष कँवर योगी विश्व कीर्तिमान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है योग के क्षेत्र में काफी अन्य अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं बॉलीवुड मॉडल उर्वशी शेट्टी ने हर्ष की उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी उसी के साथ हर्ष रिदम पवार को मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना गुरु मानते हैं अब फाइनल में हर्ष की मुलाकात रणविजय, साहिल खान, और प्रिंस नरूला से होगी अब फाइनल दिल्ली में करवाया जाएगा जिसमें हर्ष भी भाग लेंगे।

Most Popular