Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलाप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में सरकार, जेपी नड्डा से मिलने...

प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में सरकार, जेपी नड्डा से मिलने के बाद प्रबल हुई संभावना


शिमला प्रदेश के प्रशासनिक अमले में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बीते शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हुई मुलाकात के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुलाकात के दौरान संगठन और सरकार में तालमेल की कमी व अफसरों के मनमाने रवैये को लेकर आलाकमान ने खासी नाराजगी जताई है। सूत्रों की मानें तो जिलों के उपायुक्तों से लेकर प्रशासनिक सचिवों तक सरकार की कमजोर पकड़ की शिकायत नड्डा तक पहुंच चुकी है। चूंकि वह बिलासपुर से ही ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उन्हें जमीनी हकीकत का फीडबैक किसी अन्य नेता की अपेक्षा ज्यादा मिल रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री को संगठन के लोगों के काम न करने वाले अफसरों को सही करने व तैनाती में विचार करने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि चंबा में डीसी बनाम विधायक व मीडिया के अलावा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और जायज काम लटकने को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को कड़े कदम उठाने को कहा है। माना जा रहा है कि हिदायत के बाद अफसरों की तैनाती में बड़ा बदलाव दिख सकता है।

Most Popular