बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जयराम ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि उन्होंने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 प्रतिशत डीए देने का फैसला लिया है।
जोकि पहली जुलाई 2019 से देय होगा। उन्होंने यह फैसला पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर झंडूता में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान लिया। जिससे कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ भी मिलेगा। जाहिर है केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी की दर से डीए की जारी किया है। हिमाचल सरकार ने भी इसी तर्ज पर अपने कर्मचारियों व पेशनरों को डीए देने की घोषणा की है।