Thursday, January 1, 2026
Homeसिरमौरगैलेक्सी आईटीआई के छात्रों बताई एमएसएमई की योजनाएं

गैलेक्सी आईटीआई के छात्रों बताई एमएसएमई की योजनाएं

पांवटा साहिबउपमंडल पांवटा स्थित गैलेक्सी आईटीआई में औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। गैलेक्सी आईटीआई के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर में एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, इन्वेस्टिगेटर वीर सिंह व एलडीएम राजीव ने शिविर में मौजूद छात्रों को एमएसएमई की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस शिविर में  करीब 200 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर गैलेक्सी आईटीआई के प्रिन्सिपल शम्मी शर्मा, संदीप कौर, राहुल कोलिश, रेणु शर्मा, सलमा अंसारी, गौरव वर्मा, गोवर्धन, मामराज तोमर सहित स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Most Popular