Wednesday, September 17, 2025
Homeकुल्लूवन मंत्री ने शहीद लगन चंद को दी श्रद्धांजलि

वन मंत्री ने शहीद लगन चंद को दी श्रद्धांजलि

रेणुका गौतम
कुल्लू
: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीरवार को बंजार की तीर्थन घाटी के दुर्गम गांव गरुली का दौरा किया। उन्होंने राजस्थान में डयूटी के दौरान जान गंवाने वाले गांव गरुली के सैनिक लगन चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद लगन चंद की अंतिम यात्रा में भी भाग लिया। लगन चंद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया।
वन मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद लगन चंद के परिवार के साथ खड़ी है। सेना की मदद के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी लगन चंद के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर वन मंत्री के साथ विधायक सुरेंद्र शौरी, एसडीएम एमआर भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

वन मंत्री ने बंजार के सफाई कर्मचारियों को दी स्वच्छता किट
कोरोना संक्रमण की खतरे के बीच कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट प्रदान करने की मुहिम को जारी रखते हुए वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीरवार को नगर पंचायत बंजार के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट प्रदान कीं। वन मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए इन्हें स्वच्छता किट उपलब्ध करवाई गई हैं।

Most Popular