Sunday, July 13, 2025
Homeसिरमौरसिरमौर में फूलों की खेती को लगेंगे पंख, परवाणू मंडी में शुरू...

सिरमौर में फूलों की खेती को लगेंगे पंख, परवाणू मंडी में शुरू होने वाला है कारोबार


राजगढ़ : फूलों की उभरती खेती को अब पंख लगेंगे। अगले पुष्प सीजन तक टर्मिनल मंडी परवाणू में फूलों की खरीद फरोख्त का कार्य आरंभ हो जाएगा। कृषि उपज मंडी समिति सोलन की तरफ से मंडी में पुष्प खरीद के लिए अलॉटमेंट आरंभ कर दी है। इसके तहत राजगढ़ क्षेत्र के कई प्रगतिशील किसानों ने मंडी में दुकानें खरीद कर पुष्प का बड़े पैमाने पर व्यापार शुरू करने लिए कदम बढ़ा दिए है। गौर रहे कि यह प्रदेश की पहली मंडी होगी, जहां पर पुष्प की खरीद फरोख्त की जाएगी। हालांकि इससे पहले किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए दिल्ली की मंडियों में भेजा जाता था। बावजूद इसके सोलन, शिमला और सिरमौर में बड़ी मात्रा में फूलों की खेती की जाती है। अब जब यही सौगात परवाणू में मिलेगी तो किसानों का इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। उन्हें अपनी फसल बेचने देश की राजधानी नहीं जाना पड़ेगा। इससे अच्छे भाव तो मिलेगी ही साथ ही किसानों की आर्थिकी में भी सुधार होगा। इससे पुष्प उत्पादन में बढ़ौतरी भी देखी जा सकती है। बता दें कि सोलन जिला का चायल क्षेत्र पुष्प उत्पादन के लिए एशिया में अव्वल नंबर पर है, अब इसी तर्ज पर पच्छाद क्षेत्र में भी बड़ी मात्रा में फूलों की खेती की जा रही है।

Most Popular