सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक नालागढ़ कोर्ट परिसर के बाहर एक शख्स ने आरोपी पर फायरिंग कर दी। पुलिस नाहन से खेड़ा हत्याकांड के एक आरोपी अजय को कोर्ट में पेश करने के लिए नालागढ़ लाई थी उसी पर किसी ने फायरिंग कर दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन फायरिंग करने वाला फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले दो युवक थे। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए कैदी को गोली लगने से बचा लिया। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और गोली चलाने वालों की तलाश जारी है।